राजसमंद. शहर में फिर मौसम में बदलाव के कारण शीतलहर का दौर जारी हो गया है और पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का जारी है. बुधवार देर शाम से ही लोगों को सर्दी का एहसास हुआ, जो गुरुवार सुबह तक जारी रहा.
राजसमंद में शीतलहर के कारण तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को जहां सुबह 7:30 बजे तक अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: जनवरी की सर्दी में हल्की गर्मी का एहसास
गुरुवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जनवरी समाप्त होने की ओर है, लेकिन सर्दी की ठिठुरन में अभी कमी देखने को नहीं मिल रही है.
पिछले सप्ताह सर्दी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव आने से यहां के लोग सर्दी से अब भी परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है, कि आने वाले एक-दो दिन में सर्दी और भी बढ़ेगी. इस सर्दी से बचाव के लिए शहर के बाशिंदे अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.