राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन का वह दौर शुरू हो चुका है, जिले में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. आदर्श आचार संहिता की पालना में मतदाताओं को लुभाने वाला कोई भी पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकता. यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.
इसके बावजूद राजसमंद जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर लगे हुए हैं. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. आश्चर्य की बात यह है कि जिला कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर की दूरी पर लगे पोस्टर उस रास्ते पर लगे हुए हैं, जहां से जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी होकर गुजरते हैं. लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इनको हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है. ऐसे में प्रशासन का नोटिस महज खानापूर्ति ही साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में भाजपा का टिकट तय करेगा कांग्रेसी उम्मीदवार का चेहरा
हालांकि, रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस राजसमंद गौरव आचार्य द्वारा विधानसभा क्षेत्र राजसमंद में बिना स्वीकृति के बैनर एवं पोस्टर लगा दिए गए हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति को निर्देशित किए हैं कि तुरंत प्रभाव से पोस्टर और बैनर को हटाएं और अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा निर्वाचन नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि 24 घंटे बाद भी ना तो पोस्टर हटवाए हैं और ना ही जिला प्रशासन ने पोस्टर हटाने को लेकर कोई कार्रवाई की है.