ETV Bharat / state

गहलोत बोले- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार, AAP पर उठाया सवाल - Rajasthan Hindi News

नाथद्वारा में दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति का शनिवार को (World Tallest Shiva idol inaugurated) लोकार्पण हुआ. यहां कार्यक्रम में सीएम गहलोत समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की जीत का दावा किया और 'आप' पर सवाल खड़े किए.

CM Gehlot Big Statement in Nathwara
CM Gehlot Big Statement in Nathwara
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:22 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी शिव मूर्ति का लोकार्पण कथा वाचक (World Tallest Shiva idol inaugurated) मोरारी बापू के हाथों किया गया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाबा रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के विधानसभा चुनाव देश में चल रही सियासत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के नाथद्वारा में जो भगवान शिव की मूर्ति लगी है, यह देश में सबसे बड़ी है. इस मूर्ति का शिलान्यास और उद्घाटन करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ. सीएम गहलोत ने कहा कि कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा का एक बड़ा मैसेज होता है. ऐसे में हम लोग भी यही चाहते हैं कि देश में शांति भाईचारा और प्रेम बना रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म लगातार बढ़ रहा है. इस बीच भगवान शिव की इतनी बड़ी प्रतिमा को देखने के लिए 1000 से 1500 लोग हर रोज आएंगे.

गहलोत बोले- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार

पढ़ें. Tallest Shiv Statue : विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मोरारी बापू ने किया लोकार्पण, CM गहलोत समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

प्रधानमंत्री मोदी से गहलोत की मांग : इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए (CM Gehlot Big Statement in Nathwara) कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ धाम आ रहे हैं. ऐसे में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए. राजस्थान और आदिवासियों की भावनाओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए, क्योंकि देश भर में आदिवासी समाज के लोग बसे हुए हैं.

गुजरात चुनाव को लेकर गहलोत की प्रतिक्रिया : इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के प्रति लोगों में अच्छा माहौल है. गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के पोस्टर पर महात्मा गांधी को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि लोग गांधी को अपने पोस्टर से हटाकर गुजरात में आकर राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात की जनता और गुजरात इन लोगों को कैसे बर्दाश्त करेगा.

पढ़ें. The Making Of Vishwas Swaroopam: ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

सीएम गहलोत ने कहा कि इन से पहले भाजपा ने भी महात्मा गांधी को नहीं अपनाया था, लेकिन आखिर में (Claimed victory of Congress in Gujarat) महात्मा गांधी को उन्हें अपनाना पड़ा. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आज नहीं तो कल समझ में आएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि आम आदमी की कैंपेन में गुजरात में कोई दम नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी.

गुजरात के अधिकांस मंत्री निकम्मे थे : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री मोदी हर (CM Gehlot on Gujarat Elections) सप्ताह गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, गुजरात सरकार ने अपने अधिकांश मंत्रियों को बदल दिया है. इससे आप साफ समझ सकते हैं कि गुजरात सरकार के अधिकांश मंत्री नकारा और निकम्मे थे.

उदयपुर. राजस्थान के नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी शिव मूर्ति का लोकार्पण कथा वाचक (World Tallest Shiva idol inaugurated) मोरारी बापू के हाथों किया गया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाबा रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के विधानसभा चुनाव देश में चल रही सियासत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के नाथद्वारा में जो भगवान शिव की मूर्ति लगी है, यह देश में सबसे बड़ी है. इस मूर्ति का शिलान्यास और उद्घाटन करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ. सीएम गहलोत ने कहा कि कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा का एक बड़ा मैसेज होता है. ऐसे में हम लोग भी यही चाहते हैं कि देश में शांति भाईचारा और प्रेम बना रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म लगातार बढ़ रहा है. इस बीच भगवान शिव की इतनी बड़ी प्रतिमा को देखने के लिए 1000 से 1500 लोग हर रोज आएंगे.

गहलोत बोले- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार

पढ़ें. Tallest Shiv Statue : विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मोरारी बापू ने किया लोकार्पण, CM गहलोत समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

प्रधानमंत्री मोदी से गहलोत की मांग : इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए (CM Gehlot Big Statement in Nathwara) कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ धाम आ रहे हैं. ऐसे में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए. राजस्थान और आदिवासियों की भावनाओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए, क्योंकि देश भर में आदिवासी समाज के लोग बसे हुए हैं.

गुजरात चुनाव को लेकर गहलोत की प्रतिक्रिया : इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के प्रति लोगों में अच्छा माहौल है. गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के पोस्टर पर महात्मा गांधी को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि लोग गांधी को अपने पोस्टर से हटाकर गुजरात में आकर राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात की जनता और गुजरात इन लोगों को कैसे बर्दाश्त करेगा.

पढ़ें. The Making Of Vishwas Swaroopam: ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

सीएम गहलोत ने कहा कि इन से पहले भाजपा ने भी महात्मा गांधी को नहीं अपनाया था, लेकिन आखिर में (Claimed victory of Congress in Gujarat) महात्मा गांधी को उन्हें अपनाना पड़ा. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आज नहीं तो कल समझ में आएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि आम आदमी की कैंपेन में गुजरात में कोई दम नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी.

गुजरात के अधिकांस मंत्री निकम्मे थे : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री मोदी हर (CM Gehlot on Gujarat Elections) सप्ताह गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, गुजरात सरकार ने अपने अधिकांश मंत्रियों को बदल दिया है. इससे आप साफ समझ सकते हैं कि गुजरात सरकार के अधिकांश मंत्री नकारा और निकम्मे थे.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.