ETV Bharat / state

राजसमंद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह, यातायात नियमों के प्रति किया सचेत

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:38 PM IST

राजसमंद में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, End of National Road Safety Month in rajsamand
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

राजसमंद. 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु मोदी निलियम में आयोजित हुआ.

पढ़ें- 1 मार्च से शुरू होगा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का थर्ड फेज, 4000 वैक्सीन साइट की गई चिन्हित

इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया. समारोह स्थल पर विभिन्न होल्डिंग और डिस्प्ले वैन के जरिए भी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग गतिविधियों के जरिए जिला के लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही आमजन को यातायात नियमों का महत्व समझाते हुए यह बताया गया कि रफ्तार से जिंदगी कीमती है. इस समारोह में अतिथि के रूप में एडीजे नरेंद्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या, भीलवाड़ा परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस समारोह में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यमराज और चित्रगुप्त जैसे ऐतिहासिक किरदारों के माध्यम से भी लोगों को रफ्तार के कहर से बेवजह होने वाली अपनी जान का महत्व समझाया और उन्हें जागरूक करने की कोशिश की.

पढ़ें- चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र राठौड़, एडीजे नरेंद्र कुमार ,हिंदुस्तान जिंक सीएसआर हेड अभय गौतम, योगेश वर्मा,साहित्यकार प्रमोद सनाढ्य, नारायण सिंह राव आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भूपेश पालीवाल ने किया.

राजसमंद. 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु मोदी निलियम में आयोजित हुआ.

पढ़ें- 1 मार्च से शुरू होगा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का थर्ड फेज, 4000 वैक्सीन साइट की गई चिन्हित

इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया. समारोह स्थल पर विभिन्न होल्डिंग और डिस्प्ले वैन के जरिए भी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग गतिविधियों के जरिए जिला के लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही आमजन को यातायात नियमों का महत्व समझाते हुए यह बताया गया कि रफ्तार से जिंदगी कीमती है. इस समारोह में अतिथि के रूप में एडीजे नरेंद्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या, भीलवाड़ा परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस समारोह में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यमराज और चित्रगुप्त जैसे ऐतिहासिक किरदारों के माध्यम से भी लोगों को रफ्तार के कहर से बेवजह होने वाली अपनी जान का महत्व समझाया और उन्हें जागरूक करने की कोशिश की.

पढ़ें- चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र राठौड़, एडीजे नरेंद्र कुमार ,हिंदुस्तान जिंक सीएसआर हेड अभय गौतम, योगेश वर्मा,साहित्यकार प्रमोद सनाढ्य, नारायण सिंह राव आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भूपेश पालीवाल ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.