ETV Bharat / state

राजसमंद: नए साल पर नाथद्वारा पहुंचे ओम माथुर ने श्रीनाथजी के सांध्य आरती के किए दर्शन, CAA पर की चर्चा - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर बुधवार को नाथद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीनाथजी के सांध्य आरती के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए CAA पर चर्चा की.

राजसमंद की खबर, Mathur speaks in favour of CAA
श्रीजी नगरी पहुंचने पर स्थानीय न्यू कॉटेज में माथुर का स्वागत करते मंत्री
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:57 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने आज यानी बुधवार को श्रीनाथजी प्रभु और श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के दर्शन किये. दर्शन के उपरांत उनका श्री कृष्ण भंडार अधिकारी ने परम्परानुसार स्वागत किया.

मीडिया से बाचतचीत के दौरान पत्रकारों से केरल सरकार की ओर से सीएए लागू नहीं करने के सवाल पर माथुर ने कहा कि जब विश्व शक्ति और गुरु बनने की ओर की अग्रसर हैं, तब इस तरह से हंगामा करना षड्यंत्र है, ये लोग देश के दुश्मन है.

ओम माथुर ने श्रीनाथजी प्रभु और श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के किये दर्शन

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. ये देश हित में है, इस कानून को लेकर हमारे उच्च शिक्षा हासिल कर रही युवा पीढ़ी के साथ नागरिकों को भड़काया और भृमित किया जा रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून पर विद्यार्थियों की ओर से किये जा रहे विरोध के सवाल पर माथुर ने कहा कि ये बच्चों का काम नहीं बल्कि ये गैर विद्यार्थी लोग हैं, जो सरकार के सराहनीय कदम को बच्चों की आड़ में रहकर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और सरकार के लिए रोड़ा पैदा कर रहे है.

पढ़ें: स्पेशल: संकट में मार्बल व्यापारी, 500 से ज्यादा खदानें बंद

इससे पूर्व माथुर के नववर्ष पर श्रीजी नगरी पहुंचने पर स्थानीय न्यू कॉटेज में पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान, विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुनीलाल गरासिया और वरिष्ठ नेता नवल सिंह सुराणा सहित अन्य भाजपाइयों ने उनकी अगवानी की.

नाथद्वारा (राजसमंद). भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने आज यानी बुधवार को श्रीनाथजी प्रभु और श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के दर्शन किये. दर्शन के उपरांत उनका श्री कृष्ण भंडार अधिकारी ने परम्परानुसार स्वागत किया.

मीडिया से बाचतचीत के दौरान पत्रकारों से केरल सरकार की ओर से सीएए लागू नहीं करने के सवाल पर माथुर ने कहा कि जब विश्व शक्ति और गुरु बनने की ओर की अग्रसर हैं, तब इस तरह से हंगामा करना षड्यंत्र है, ये लोग देश के दुश्मन है.

ओम माथुर ने श्रीनाथजी प्रभु और श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के किये दर्शन

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. ये देश हित में है, इस कानून को लेकर हमारे उच्च शिक्षा हासिल कर रही युवा पीढ़ी के साथ नागरिकों को भड़काया और भृमित किया जा रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून पर विद्यार्थियों की ओर से किये जा रहे विरोध के सवाल पर माथुर ने कहा कि ये बच्चों का काम नहीं बल्कि ये गैर विद्यार्थी लोग हैं, जो सरकार के सराहनीय कदम को बच्चों की आड़ में रहकर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और सरकार के लिए रोड़ा पैदा कर रहे है.

पढ़ें: स्पेशल: संकट में मार्बल व्यापारी, 500 से ज्यादा खदानें बंद

इससे पूर्व माथुर के नववर्ष पर श्रीजी नगरी पहुंचने पर स्थानीय न्यू कॉटेज में पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान, विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुनीलाल गरासिया और वरिष्ठ नेता नवल सिंह सुराणा सहित अन्य भाजपाइयों ने उनकी अगवानी की.

Intro:भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर पहुँचे नाथद्वारा, किये श्रीनाथजी के सांध्य आरती के दर्शन ।
Body:नाथद्वारा, राजसमंद।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने आज बुधवार को श्रीनाथजी प्रभु व श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के दर्शन किये । दर्शन के उपरांत उनका श्री कृष्ण भंडार अधिकारी ने परम्परानुसार स्वागत किया।

दर्शनों के उपरांत माथुर ने पत्रकारों से केरल सरकार द्वारा सीएए लागू नही करने के सवाल पर कहा कि जब विश्व शक्ति और गुरु बनने की ओर की अग्रसर है तब इस तरह से करना षड्यंत्र है ये लोग देश के दुश्मन है।
नागरिकता संसोधन कानून से देश के नागरिकों को कोई नुकसान नही होने वाला है ये देश हित मे है, इसको और एनआरसी को लेकर हमारे उच्च शिक्षा हासिल कर रही युवा पीढ़ी के साथ नागरिकों को भड़काया व भृमित किया जा रहा है।
उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून पर विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे है विरोध पर कहा कि ये बच्चो का काम नही बल्कि ये गैर विद्यार्थी लोग है जो सरकार के सराहनीय कदम को बच्चो की आड़ में रहकर देश की संपत्ति को नुकसान पहुचाना चाहते है और सरकार के लिए रोड़ा पैदा कर रहे है।

इससे पूर्व माथुर के नववर्ष पर श्रीजी नगरी पहुचने पर स्थानीय न्यू कॉटेज में पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान, विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुनीलाल गरासिया, वरिष्ठ नेता नवल सिंह सुराणा, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, विजय प्रकाश विप्लवी, महेश प्रताप सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, वरिष्ठ पार्षद विनोद उपाध्याय, भूपेंद्र पालीवाल, प्रवीण वागरेचा, चंद्र शेखर सनाढय केसर सिंह, जगदीश उपाध्याय सहित अन्य भाजपाइयों ने उनकी अगवानी की।

बाइट :- ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , भाजपा ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.