राजसमंद. दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज में खासा रोष है. देशभर में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग अब तूल पकड़ती जा रही है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में युवा ब्रह्म शक्ति संगठन रेलमगरा शाखा की ओर से कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. संगठन के सदस्यों ने कहा कि बदमाशों के दिलों में कानून और सजा का डर रह ही नहीं गया है. प्रदर्शन कारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर को ज्ञापन सौंप कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
पढ़ें: राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा
युवा ब्रह्म शक्ति संगठन रेलमगरा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि दिल्ली में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण किया जा रहा था. उसी दौरान श्रीराम के अनन्य भक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग की गई.
विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र सिंह राजावत, बजरंग दल प्रखंड संयोजक यशवंत सिंधी, राहुल शर्मा, मयूर शर्मा, निखिल पारीक, हेमंत पारीक, कमलेश चंद्र सेन, कमलेश नायक, लोकेश शर्मा, रतन कीर, कैलाश चंद्र गाडरी, सोनू लोहार, राहुल सुथार, चंद्रशेखर, बद्री लाल भील, लोकेश चंद्र सुखवाल सहित युवा ब्रह्म शक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित थे.