राजसमन्द. जिले के भीलवाड़ा बॉर्डर के पास विजयपुरा गांव के तालाब के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. तालाब के आस-पास मवेशी चराने आए ग्रामीणों ने शव देखा तो गांववालों को सूचना दी.
मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीलवाड़ा जिले के सालेरा ग्राम पंचायत के सरपंच चांदमल सुवालका ने गंगापुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर गंगापुर पुलिस पहुंची और पेड़ से शव नीचे उतरवाया. गंगापुर थाने से एएसआई हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर ही मृत महिला की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग महिला की पहचान नहीं कर सके.
पढ़ें- साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद
महिला के हाथ पर नाम लिखा होने के आधार पर अब उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को भी इस बारे में किसी भी तरह की सूचना गंगापुर पुलिस थाने तक पहुंचाने की बात कही है. फिलहाल शव को गंगापुर चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया है.