राजसमंद. राजसमंद जिले के भीम कस्बे में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. जिसमें 2 पूर्व मंत्रियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराने का संकल्प भी लिया है. इस विशाल रक्तदान शिविर में 151 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बाबू लाल वर्मा ने बताया कि वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर एक सुराज रक्तदान कोष की स्थापना की जा रही है. जिसमें राजस्थान के किसी भी कोने में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसके लिए जरूरत पड़ने पर कौई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 18008336209 पर कॉल कर सुराज रक्तदान कोष से रक्त प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें - गांव में लगने वाले बड़े उद्योग गांव के हितों को प्राथमिकता देंः दीया कुमारी
भीम के आंनद वाटिका में गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर के सानिध्य में पूर्व मंत्री बाबू लाल वर्मा, पूर्व मंत्री एवं पूर्व मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरि सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और रक्तदान किया है. इस शिविर का आयोजन हरि सिंह रावत और उनकी टीम ने किया. शिविर के शुरूआत में मां सरस्वती और भारत माता की पूजा कर दीप प्रज्वलन किए गए. इस शिविर में पूर्व विधायक हरि सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान कर के हम किसी मनुष्य को नया जीवन दे सकते हैं. इसी के साथ वक्त-वक्त पर रक्तदान करते रहने के लिअ भी कहा.
इस दौरान पूर्व मंत्री बाबू लाल वर्मा ने लोगों और विशेषकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से रक्तदान करें और साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों और आम जनता से अपील की कि वह ऐसे कार्यों में अपना योगदान देते रहें.