राजसमंद. नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद भाजपा अब प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को सीएए के बारे में अवगत करा रही है. इसी बीच रविवार को राजसमंद में भाजपा युवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष, गजपाल सिंह राठौड़ ने एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. गजपाल सिंह ने कहा कि इस कानून को लेकर विपक्ष ने देश को गुमराह करने का काम किया है.
इस दौरान गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि सीएए में बिल्कुल साफ कहा गया है कि इसमें किसी भी भारतीय व्यक्ति की नागरिकता जाने का कोई डर नहीं है. यह तो उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीड़न किए जा रहे हैं. उनमें हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को भारत में नागरिकता मिलेगी, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है. पहले भी कांग्रेस की सरकारों ने सीएए जैसा कानून लागू करने का मसौदा तैयार किया था.
यह भी पढ़ें- राजसमंदः बाइक चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 100 मोटरसाइकिल चुराना कबूला
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि आगामी दिनों में युवा मोर्चा की ओर से 13 जनवरी को जिले के सभी 23 मंडलों पर बिल के समर्थन में 10 हजार लोगों से मिस्ड कॉल करवाया जाएगा. इस दौरान भाजपा जिला प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेंद्र टेलर, भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.