राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 10 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में कुंभलगढ़ से विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
भाजपा के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, 10 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिए जा रहे हैं. जिसके तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बिजली बिल, बेहाल किसान, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते टैक्स, लगातार बढ़ते अपराध और बेहाल युवा आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. आगे अगर गहलोत सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करती तो, भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी गहलोत सरकार की होगी.
ये भी पढ़ेंः SPECIAL : 'महंगी' पड़ रही चाय की चुस्की...असम में बाढ़ और कोरोना की मार बना कारण
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चुनाव के समय गहलोत सरकार ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन लाखों किसान कर्जा माफी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, जिला महामंत्री सुनील जोशी, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.