राजसमंद. प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह शनिवार को राजसमंद दौरे पर रहे. इस दौरान वे राजसमंद भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव सभी लड़ते हैं, लेकिन चुनाव में जीत का अंतर ट्रिपल 'सी' फार्मूला तय करता है. उन्होंने कहा कि कॉन्बिनेशन, कोऑर्डिनेशन, और कन्वर्सेशन किसी भी चुनाव में जीत का मुख्य आधार होता है. कार्यकर्ताओं को इन तीन बातों का प्रमुखता से ध्यान रखना चाहिए.
पढ़ें- सिरोही कलेक्टर ने की जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने के दिए निर्देश
'भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है'
अरुण सिंह ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की जीत अवश्य होगी, लेकिन यह जीत 30 हजार से अधिक मार्जिन से होगी तो दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि होगी. तीनों ही उपचुनाव में भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है और उस चुनाव में भाजपा की जीत और गहलोत सरकार की हार होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी कार्यकर्ता एक हैं और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
'गुटबाजी की खबरें सिर्फ मीडिया की उपज है'
उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी की खबरें सिर्फ मीडिया की ही उपज है. पार्टी के सभी नेता एक जाजम पर हैं. प्रदेश में पिछले दिनों हुए फोन टैपिंग मामले पर अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पहले फोन टैपिंग को अशोक गहलोत ने नकार दिया, लेकिन अब विधानसभा में उन्होंने खुद यह बात स्वीकार कर ली कि उन्होंने फोन टैपिंग कराई थी. फोन टैपिंग विधायक और आम लोगों की निजता का हनन है.
पढ़ें- राजसमंद: योजनाओं की स्वीकृति पर विधायक सुर्दशन सिंह रावत का किया गया नागरिक अभिनन्दन
'राहुल गांधी खुद कंफ्यूज हैं'
अरुण सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस का नेतृत्व फेल है और राहुल गांधी खुद कंफ्यूज हैं. राहुल गांधी को यह भी नहीं पता होता है कि उन्हें किस मुद्दे को कहां उठाना है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं, अपराध में राजस्थान प्रदेश नंबर वन हो चुका है.
'मोदी के नेतृत्व पर दुनिया को भरोसा है'
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व पर देश को ही नहीं दुनिया को भरोसा है. भाजपा संगठन त्याग और तपस्या मांगता है. आज भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना त्याग और समर्पण किया, जिसके बलबूते पर आज संगठन सबसे बड़ा संगठन बन गया है.
वहीं, जिला कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने राजसमंद भाजपा के दावेदार 11 नेताओं के साथ एक बैठक ली और सभी को एकजुट होकर चुनाव में कार्य करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि टिकट सिर्फ एक को मिलेगा लेकिन बाकी सभी को प्रत्याशी के साथ मैदान में उतर कर कमल के फूल को विजय बनाना है.