राजसमंद. एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजसमंद में मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक बांटे गए. शहर में राठासेन माताजी मंदिर से नगर मंडल के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का एक पत्रक बांट कर बूथ संपर्क अभियान की विधिवत शुरुआत की. जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार के संदेश को पढ़कर प्रसारित किया.
![बुथ संपर्क अभियान, राजसमंद न्यूज,Booth Contact Campaign in rajsamand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-7203313-03-rajsamand_08062020171713_0806f_1591616833_1075.jpg)
वहीं, इस कार्यक्रम में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और आह्वान किया कि कार्यकर्ता ही इस बूथ संपर्क अभियान की नींव का पत्थर है. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जिले के प्रत्येक व्यक्ति और घर तक जाकर मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाए. सांसद ने वीसी के माध्यम से पत्रक प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से बात कर उनके विचारों से अवगत हुईं.
ये पढ़ें: केंद्र सरकार का 1 साल पूरा होने पर भीनमाल में भाजपा की बैठक, बूथ संपर्क अभियान हुआ का शुभारंभ
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजसमंद जिले के चारों विधानसभाओं के 23 मंडलों पर आयोजित किया गया. सभी जगह पर मंडल अध्यक्षों ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर पत्रों का वितरण किया. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने द्वारकाधीश का बास एमडी में पत्रक वितरण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर पत्रक वितरण किए. वहीं, नाथद्वारा में महेश प्रताप सिंह भीम सिंह चौहान हरदयाल सिंह प्रदीप काबरा आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बूथ संपर्क अभियान प्रारंभ किया. भीम में पूर्व विधायक हरि सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बूथों तथा मंडलों में पत्रक वितरण कार्य किया.
ये पढ़ें: राजसमंद: कोरोना को मात देकर देवगढ़ लौटे डॉक्टर का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश पालीवाल, कार्यक्रम जिला संयोजक मानसिंह बारहठ, संसदीय क्षेत्र मीडिया प्रभारी मधु प्रकाश लड्ढा, आईटी जिला संयोजक गिरिराज काबरा, प्रदीप खत्री, सुनील जोशी, अशोक रांका, भूपेंद्र पालीवाल, गिरिराज कुमावत, मंडल अध्यक्ष महेंद्र टेलर आदि भाजपा कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे.