राजसमंद. प्रदेश भर में भाजपा पार्टी की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं राजसमंद में भी भाजपा द्वारा विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सरकार विफल हो गई. जिस वजह से अपराधी बेखौफ बाहर घूम रहे हैं. आमजन में भय व्याप्त है.
बता दें कि भाजपा ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. जिसके बाद कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. जिसमें विधायक किरण माहेश्वरी, कार्यक्रम प्रभारी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित भी मौजूद रहे. भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस सरकार के राज में आपराधिक गतिविधियों बड़ गई हैं. जिनमें मई 2019 में थानागाजी गैंगरेप ,दुष्कर्म, हत्या, लूटपाट, बारात पर हमला जैसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हुए अत्याचार के संख्या भी बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें: केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत
विधायक किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बिल्कुल विफल हो चुकी है.कांग्रेस सरकार युवा विरोधी, महिला विरोधी और व्यापारियों की विरोधी सरकार है. इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मानसिंह बारहठ, जवाहर लाल जाट, करण सिंह, राव रामलाल जाट, चतर सिंह राजावत, महेश पालीवाल सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे