राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर राजसमंद दौरे पर हैं. चंद्रशेखर मिश्र राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने दिनभर कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठकें ली.
पहली बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी और पन्ना प्रमुख की ली. इस बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि जनता के बीच जाकर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं की एक श्रेणी बनाने को कहा. जिसके आधार पर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह तय करना होगा कि वह किस श्रेणी के मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. अगर वह भाजपा का मतदाता है तो सामान्य तरीके से भी उसे पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है. लेकिन अगर वह मतदाता कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी का है या वह मध्यस्थ मतदाता है तो बूथ प्रभारियों को ऐसे मतदाताओं पर फोकस करना होगा और उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे अवगत कराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने पन्ना प्रमुखों को भी मतदाताओं को बूथ केंद्र तक लाने और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की जिम्मेदारी दी.
पढ़ें- राजसमंद: अजय माकन ने प्रभु श्रीनाथजी की राज भोग झांकी के किये दर्शन
दोपहर बाद संगठन महामंत्री ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी और चुनाव संगठन प्रभारियों की बैठक ली. जिसमें संगठन महामंत्री ने चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया. संगठन महामंत्री ने सभी सबूत संस्कार पर जोर देने और मतदाताओं को अधिकाधिक बूथ पर लाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के निर्देश दिए. इस दौरान सांसद दीया कुमारी, विधायक वासुदेव देवनानी नारायण सिंह देवल, मदन दिलावर, हमीर सिंह भायल, भाजपा नेता हेमराज, दामोदर अग्रवाल, चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, भाजपा प्रत्याशी दीप्ति महेश्वरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.