राजसमंद. कुंभलगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक आज से शुरू हो गई है. इस बैठक में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन हो रहा है. लेकिन इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव नहीं पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज बैठक को संबोधित करेंगे.
पढ़ेंः सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...
कुंभलगढ़ के एवरेस्ट हिल (Kumbhalgarh Everest Hill) में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बीजेपी की बैठक जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (B M Santosh) ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (State President Satish Poonia), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh), ओम माथुर (Om Mathur) के साथ ही अन्य पदाधिकारी (Office Bearers) मौजूद रहे.
भारत माता की पूजा कर भाजपा पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के बच्चियों को पाठ्य पुस्तकें भेंट स्वरूप दीं. इसके बाद सभी लोगों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई. बैठक में 40 से अधिक नेता मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां भाजपा की आंतरिक गुटबाजी पर भी शीर्ष नेतृत्व बातचीत करेगा, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरा जा सके. हालांकि, वसुंधरा राजे के नहीं आने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.
वसुंधरा राजे भाजपा की चिंतन बैठक से बना सकती हैं दूरी, ये है कारण..
बता दें, भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक में कुल 8 सत्र होंगे, जिसमें मंगलवार को पहले दिन 5 सत्र होंगे. जबकि बुधवार को दूसरे दिन बचे हुए 3 सत्र होंगे. सत्र सुबह करीब 9 बजे शुरू होंगे, जो रात 8:30 बजे तक चलेंगे. चिंतन बैठक में प्रदेश भाजपा कोर समिति के सदस्यों के साथ ही प्रदेश से आने वाले मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी और संभाग के प्रभारियों आमंत्रित किया गया है.
चिंतन शिविर में राज्य के नेताओं की एकजुटता और संगठन के विस्तार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. संगठन को मंडल से प्रदेश स्तर तक मजबूत करने, संगठन से दूर रहकर काम कर रहे पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने, जिला परिषद और प्रधान के चुनाव में पार्टी को मिली सफलता और असफलता पर चर्चा होगी.
इसके साथ ही वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. इसी शिविर में दोनों विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन भी चिंतन शिविर में होगा. प्रदेश भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करने जा रही है.
वहीं, बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कुंभलगढ़ दुर्ग को निहारा. इस दौरान प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्र भी साथ रहे. ऐसे में उन्होंने कुंभलगढ़ दुर्ग के इतिहास की जानकारी भी ली.