देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिवार और ग्रामवासियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा. पत्र लिखकर राजनाथ सिंह से भीम-देवगढ़ में सैनिक स्कूल की स्थापना की मांग की गई.
पढ़ेंः राजस्थान में वाहन चालक हो जाए सावधान! नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
विधायक रावत ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भीम विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पहाड़ और मगरा है. यहां के हजारों नवयुवक सेना में कार्यरत है. जिनमें से कुछ देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त हुए और कुछ गंभीर रूप से घायल होकर सेवानिवृत हो चुके हैं. यहां के नौजवान बचपन से ही सेना और अर्धसैनिक बलो में भर्ती होने का सपना देखते हैं. इसके लिए भरपूर आवश्यक तैयारी करते है.
सैनिक स्कूल के स्थापना से यहां के नौजवानों शिक्षा स्तर तो बढ़ेगा ही साथ ही देश की रक्षार्थ सेना में अधिकारी के पद पर भर्ती होकर अपना सपना पूरा करेंगे. विधायक रावत ने यह भी बताया कि भीम में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए वह स्वयं शीघ्र ही पूर्व सैनिकों के एक शिष्ट मंडल के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर अपनी मांग प्रस्तुत करेंगें.