ETV Bharat / state

भीम-देवगढ़ विधायक ने ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ ली आपातकालीन बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:29 AM IST

राजसमंद के देवगढ़ में भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Bhim-Devgarh MLA took meeting, Bhim-Devgarh MLA took meeting
भीम-देवगढ़ विधायक ने ली बैठक

देवगढ़ (राजसमंद). भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शुक्रवार को कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर के मध्यनजर भीम/देवगढ़ में ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. जहां कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों के इलाज और गांवों में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

भीम-देवगढ़ विधायक ने ली बैठक

विधायक रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के पीड़ितों के इलाज के लिए अलग से आवश्यक सुविधाओं युक्त जिसमें दवाईया, ऑक्सीजन, सिटी स्कैन मशीन पर्याप्त हो, ऐसा अतिरिक्त कोरोना वार्ड खोला जाएगा. जिसमें धन और संसाधन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत

पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. मांग पर तुरंत टैंकर गांवों में पहुंचना चाहिए और खराब पड़े हेण्डपम्पो, कुओं की मोटरो को युद्धस्तर पर अतिरिक्त टीमें गठित कर मरम्मत कर चालू किया जाए. बिजली की निरन्तर आपूर्ति के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. विधायक रावत ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य है कि इस महामारी के दौर में समन्वय कायम कर जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाना है.

विधायक रावत ने बताया की लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी सरकार कोरोना महामारी के दूसरी प्रचण्ड लहर से निपटने और दवा आपूर्ति, स्वास्थ्य और पेयजल आपूर्ति के लिए गम्भीर है और संसाधन की कोई कमी नहीं है. विधायक कोष से स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए भीम एवं देवगढ़ में अतिरिक्त बेड और उपकरणो हेतु पर्याप्त राशि जल्द ही जनता को समर्पित की जाएगी.

विधायक रावत ने अपील की कि ग्रामवासी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें, क्योंकि जन सहयोग से ही हम इस महामारी से लड़कर निजात पा सकते है. मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाये रखे और अतिआवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले. विधायक रावत ने इस दौरान भीम में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को सम्बोन्धित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से युद्धस्तर पर निपटने और पेयजल संकट का सामना करने के उपायों के बारें में जानकारी दी.

पढ़ें- कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू

बैठक में उपखण्ड अधिकारी, उपअधिक्षक पुलिस, भीम/देवगढ़ के विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता पीएचईडी, आरएसईबी, थानाधिकारी, सहायक अभियंता नगर पालिका देवगढ़ मौजूद रहे. बैठक के दौरान कोविड-19 के संबन्ध में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.

देवगढ़ (राजसमंद). भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शुक्रवार को कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर के मध्यनजर भीम/देवगढ़ में ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. जहां कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों के इलाज और गांवों में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

भीम-देवगढ़ विधायक ने ली बैठक

विधायक रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के पीड़ितों के इलाज के लिए अलग से आवश्यक सुविधाओं युक्त जिसमें दवाईया, ऑक्सीजन, सिटी स्कैन मशीन पर्याप्त हो, ऐसा अतिरिक्त कोरोना वार्ड खोला जाएगा. जिसमें धन और संसाधन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत

पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. मांग पर तुरंत टैंकर गांवों में पहुंचना चाहिए और खराब पड़े हेण्डपम्पो, कुओं की मोटरो को युद्धस्तर पर अतिरिक्त टीमें गठित कर मरम्मत कर चालू किया जाए. बिजली की निरन्तर आपूर्ति के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. विधायक रावत ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य है कि इस महामारी के दौर में समन्वय कायम कर जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाना है.

विधायक रावत ने बताया की लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी सरकार कोरोना महामारी के दूसरी प्रचण्ड लहर से निपटने और दवा आपूर्ति, स्वास्थ्य और पेयजल आपूर्ति के लिए गम्भीर है और संसाधन की कोई कमी नहीं है. विधायक कोष से स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए भीम एवं देवगढ़ में अतिरिक्त बेड और उपकरणो हेतु पर्याप्त राशि जल्द ही जनता को समर्पित की जाएगी.

विधायक रावत ने अपील की कि ग्रामवासी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें, क्योंकि जन सहयोग से ही हम इस महामारी से लड़कर निजात पा सकते है. मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाये रखे और अतिआवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले. विधायक रावत ने इस दौरान भीम में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को सम्बोन्धित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी से युद्धस्तर पर निपटने और पेयजल संकट का सामना करने के उपायों के बारें में जानकारी दी.

पढ़ें- कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू

बैठक में उपखण्ड अधिकारी, उपअधिक्षक पुलिस, भीम/देवगढ़ के विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता पीएचईडी, आरएसईबी, थानाधिकारी, सहायक अभियंता नगर पालिका देवगढ़ मौजूद रहे. बैठक के दौरान कोविड-19 के संबन्ध में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.