देवगढ (राजसमंद). जिले के भीम पुलिस वृत्त निरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं यातायात प्रभारी एएसआई नेमीचंद ने रविवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन रैली को पाटिया खेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन रैली नेशनल हाईवे सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा अस्पताल रोड डाकबंगला होते हुए बदनोर चौराहा पहुंची.
पढ़ें- राजसमंद में जेके टायर फैक्ट्री में श्रमिकों की झड़प
वाहन रैली में जगह-जगह सड़क सुरक्षा रथ की ओर संदेश प्रसारित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया. बदनोर चौराहे पर सीआई गजेंद्रसिंह, एसआई नेमीचंद, हेड कॉन्स्टेबल भरतसिंह सूचना अधिकारी बजरंगसिंह, प्रेमसिंह आदि पुलिसकर्मी ने लोगों को जागरूकता प्रपत्र वितरित करते हुए यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की. साथ ही लोगों से समझाइश करते हुए यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.
भीम में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जिले के भीम उपखंड मुख्यलय पर रविवार को 2019 में पुलवामा में शहीद हुए 40 शहीदों की श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश अब युवाओं के हाथ में हैं, युवा जब-जब जाग्रत हुआ है तब-तब क्षेत्र में नई क्रांति आई है. पुलवामा में शहीद सैनिकों का बलिदान खाली नहीं जाना चाहिए.
श्रद्धांजलि सभा में अतिथियों एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को पुष्पांजलि और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा फूलों की रंगोली बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया. इसके बाद भीम के मुख्य मार्ग से होते हुए देशभक्ति नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया.