राजसमंद. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजसमंद से पार्टी प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने आजादी के समय एक उंगली भी नहीं कटाई और आज हमसे पूछते हैं कि 70 साल में क्या किया.
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा थी की नोटबंदी से काला धन खत्म हो जाएगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा उलट हमारे गरीब भाइयों को लाइन में लगा दिया, अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया.
उन्होंने कहा कि ना तो काला धन खत्म हुआ और ना ही आतंकवाद खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि काला धन सफेद हो गया है. 350 से अधिक आम लोग नोटबंदी की वजह से लाइन में लगकर काल के गाल में समा गए. वहीं, दूसरी तरफ पीछे वाले दरवाजे से लोग अटैची ले ले कर पैसे जमा कर काले धन को सफेद धन में बदल डाला और आम जनता को मूर्ख बना दिया.
बता दें, गहलोत शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने राजसमंद पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस त्याग, बलिदान और कुर्बानी की जीती जागती उदाहरण है. भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी में अपनी उंगली तक नहीं कटाई वो लोग आज हमसे हिसाब मांगते हैं.