राजसमंद. जिले का दूसरा पॉजेटिव मामला भी देलवाड़ा तहसील से ही सामने आया है. इसके बाद से चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया है. जानकारी के अनुसार युवक 27 अप्रेल को मुंबई के धारावी से ट्रक में आया हुआ था. बताया जा रहा है कि इस युवक के साथ करीब पांच लोगों और भी थे, जिसमें उसका भाई भी था. वहीं युवक के भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें- कोटा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच अवैध क्लिनिक सील
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रेल को मुंबई की धारावी से नेगड़िया क्षेत्र के एक गांव का निवासी राजसमंद आया था. बताया जाता है कि वे चार-पांच लोग थे और पॉजिटिव आए मरीज का भाई भी साथ में था. गुरुवार को नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय में उसका सैम्पल लिया गया. सैम्पल की रिपोर्ट शुक्रवार तड़के आई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 : देशभर में संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1,075 मौतें
हालांकि युवक का भाई निगेटिव आया है. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई से आया युवक ही पॉजिटिव आया था, जो देलवाड़ा क्षेत्र के करोली गांव का है. युवक के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद से ही चिकित्सा विभाग सहित आमजन में भी डर का माहौल बन गया है.