ETV Bharat / state

राजसमंद: कोबरा गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने देसी कट्टे के साथ घर से दबोचा - देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी

राजसमंद में देवगढ़ पुलिस ने कोबरा गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर शराब की तस्करी, मारपीट, अवैध हथियार, अपहरण, चोरी और डकैती जैसे आरोप लगे थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

राजसमंद की खबर, rajasthan news
कोबरा गैंग का आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:22 PM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ पुलिस ने कोबरा गैंग के इनामी वांटेड आरोपी को उसके घर से देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. देवगढ़ थाना प्रभारी नैनालाल सालवी बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र के लाखागुड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर्या (24) पिता भंवरसिंह रावत कोबरा गैंग का सरगना था और उसपर 5 हजार रुपये का ईनाम भी है. कोबरा गैंग सरगना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. आरोपी शराब की तस्करी, अवैध हथियार और मारपीट, अपहरण, डकैती चोरी में आदतन और आला दर्जे का बदमाश बन चुका था.

अपराधी की ओर से साल 2014 में पहली बार नकबजनी का पहला मामला 286/14 धारा 457, 380 में दर्ज हुआ था. तब से लेकर आज दिन तक इस आरोपी पर शराब की तस्करी, अवैध हथियार, मारपीट, अपहरण, डकैती, चोरी जैसे विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज हुए हैं. आरोपी शातिर होने से इसकी आपराधिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लगा. आरोपी को पकड़ने के जिला पुलिस अधीक्षक भवभूषन यादव औऱ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के दिशा निर्देश में पिछले काफी समय से गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे.

पढ़ें- राजसमंदः नाथद्वारा में रुके मध्यप्रदेश के 68 श्रमिकों को भेजा गया घर

पुलिस को आखिरकार बदमाश को 28 अप्रैल को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. विश्वनीय सूत्रों से सूचना मिली कि इनामी आरोपी सूर्या अपने घर पर आया हुआ है और उसके पास हथियार भी हो सकता है. जिस पर भीम वृताधिकारी समंदरसिंह, देवगढ़ थाना प्रभारी नैनालाल सालवी के दिशा निर्देश में एक टीम का गठन किया गया.

टीम की ओर से आरोपी की तलाश करने के लिए रवाना हुए और आरोपी के गांव लाखागुड़ा घर पहुंच कर मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया. रात अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मकान से कूदकर पीछे जंगल की तरफ भागने लगा जिसे टीम की ओर से पीछा कर घेरा डालकर पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण 147/20 धारा 3/25 एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामले खुलने का अनुमान है.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ पुलिस ने कोबरा गैंग के इनामी वांटेड आरोपी को उसके घर से देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. देवगढ़ थाना प्रभारी नैनालाल सालवी बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र के लाखागुड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर्या (24) पिता भंवरसिंह रावत कोबरा गैंग का सरगना था और उसपर 5 हजार रुपये का ईनाम भी है. कोबरा गैंग सरगना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. आरोपी शराब की तस्करी, अवैध हथियार और मारपीट, अपहरण, डकैती चोरी में आदतन और आला दर्जे का बदमाश बन चुका था.

अपराधी की ओर से साल 2014 में पहली बार नकबजनी का पहला मामला 286/14 धारा 457, 380 में दर्ज हुआ था. तब से लेकर आज दिन तक इस आरोपी पर शराब की तस्करी, अवैध हथियार, मारपीट, अपहरण, डकैती, चोरी जैसे विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज हुए हैं. आरोपी शातिर होने से इसकी आपराधिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लगा. आरोपी को पकड़ने के जिला पुलिस अधीक्षक भवभूषन यादव औऱ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के दिशा निर्देश में पिछले काफी समय से गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे.

पढ़ें- राजसमंदः नाथद्वारा में रुके मध्यप्रदेश के 68 श्रमिकों को भेजा गया घर

पुलिस को आखिरकार बदमाश को 28 अप्रैल को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. विश्वनीय सूत्रों से सूचना मिली कि इनामी आरोपी सूर्या अपने घर पर आया हुआ है और उसके पास हथियार भी हो सकता है. जिस पर भीम वृताधिकारी समंदरसिंह, देवगढ़ थाना प्रभारी नैनालाल सालवी के दिशा निर्देश में एक टीम का गठन किया गया.

टीम की ओर से आरोपी की तलाश करने के लिए रवाना हुए और आरोपी के गांव लाखागुड़ा घर पहुंच कर मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया. रात अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मकान से कूदकर पीछे जंगल की तरफ भागने लगा जिसे टीम की ओर से पीछा कर घेरा डालकर पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण 147/20 धारा 3/25 एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई मामले खुलने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.