ETV Bharat / state

राजसमंद: ACB ने 15 हजार की रिश्वत के साथ केन्द्रीय वस्तु सेवा कर एवं सीमा शुल्क अधीक्षक को दबोचा - rajsanad news in hindi

राजसमंद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार की रिश्वत के साथ केंद्रीय वस्तु सेवाकर एवं सीमा शुल्क अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी वाहन छोड़ने की एवज में रिश्वत ले रहा था.

rajsanad acb, राजसमंद एसीबी
रिश्वत के साथ केन्द्रीय वस्तु सेवा कर एवं सीमा शुल्क अधीक्षक को दबोचा
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:43 PM IST

राजसमंद. एसीबी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए केंद्रीय वस्तु सेवा कर एवं सीमा शुल्क अधीक्षक उदयपुर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी अधीक्षक रिश्वत की यह राशि वाहन छोड़ने की एवज में ले रहा था. पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक राजसमंद ब्यूरो राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी की ट्रांसपोर्ट कंपनी राजनगर में स्थित है. ट्रक में ग्रेनाइट लेकर राजकोट के लिए रवाना किया गया था. जिस पर आरोपी द्वारा नेगडिया टोल नाके पर ट्रक रुकवा कर चालान बनाए गया.

rajsanad acb, राजसमंद एसीबी
ट्रैप कार्यवाही

परिवादी द्वारा 23 मई को चालान राशि ऑनलाइन जमा करवा दिया गया था लेकिन इसके बावजूद आरोपी श्यामसुंदर जैन ने गाड़ी छोड़ने एवं कागजात लौटने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी. परिवादी के निवेदन करने पर 15 हजार की रिश्वत राशि लेने पर सहमत बनी थी.

ये भी पढ़ें: डूंगरपुरः लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा योजना, 2.36 लाख लोगों को मिला रोजगार

आरोपी ने उदयपुर और राजसमंद के मध्य स्थित नेगडिया टोल नाके के पास परिवादी से रिश्वत राशि लेकर कर अपने कार्यालय के बाहर उदयपुर की तरफ रवाना हुआ था. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी का पीछा किया. राजसमंद उदयपुर की सीमा NH-8 पर आरोपी की गाड़ी रुकवा करवाकर रिश्वत राशि के से दबोच लिया.

राजसमंद. एसीबी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए केंद्रीय वस्तु सेवा कर एवं सीमा शुल्क अधीक्षक उदयपुर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी अधीक्षक रिश्वत की यह राशि वाहन छोड़ने की एवज में ले रहा था. पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक राजसमंद ब्यूरो राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी की ट्रांसपोर्ट कंपनी राजनगर में स्थित है. ट्रक में ग्रेनाइट लेकर राजकोट के लिए रवाना किया गया था. जिस पर आरोपी द्वारा नेगडिया टोल नाके पर ट्रक रुकवा कर चालान बनाए गया.

rajsanad acb, राजसमंद एसीबी
ट्रैप कार्यवाही

परिवादी द्वारा 23 मई को चालान राशि ऑनलाइन जमा करवा दिया गया था लेकिन इसके बावजूद आरोपी श्यामसुंदर जैन ने गाड़ी छोड़ने एवं कागजात लौटने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी. परिवादी के निवेदन करने पर 15 हजार की रिश्वत राशि लेने पर सहमत बनी थी.

ये भी पढ़ें: डूंगरपुरः लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा योजना, 2.36 लाख लोगों को मिला रोजगार

आरोपी ने उदयपुर और राजसमंद के मध्य स्थित नेगडिया टोल नाके के पास परिवादी से रिश्वत राशि लेकर कर अपने कार्यालय के बाहर उदयपुर की तरफ रवाना हुआ था. इस दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी का पीछा किया. राजसमंद उदयपुर की सीमा NH-8 पर आरोपी की गाड़ी रुकवा करवाकर रिश्वत राशि के से दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.