नाथद्वारा (राजसमंद). थाना पुलिस ने पांखण्ड गांव में शराब के ठेके से एक साल पूर्व हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एएसआई बद्रीलाल ने बताया कि पिछले साल 24 जून को पांखण्ड निवासी कीर सिंह राजपूत ने अपने ठेके से शराब चोरी होने की शिकायत नाथद्वारा थाने पर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें- दर्द-ए-जुदाई सहन नहीं कर पाया पति...और दे दी जान
इस पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जड़ोल भीलवाड़ा निवासी कमलेश पिता भवरलाल जाट फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान उसके घर लौटने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. आज न्यायालय में पेश किया गया है. फिलहाल आरोपी से अग्रिम पूछताछ जारी है.