ETV Bharat / state

केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत

राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां, देसूरी की तरफ से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके नीचे कार के दबने से कार सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

राजसमंद कार हादसा, Rajsamand car accident
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 6:33 PM IST

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां देसूरी की तरफ से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया. जिसके नीचे सामने से आ रही कार के दबने से कार सवार तीन बच्चों, दो महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई.

राजसमंद में टैंकर के पलटने से 9 लोगों की मौत

बता दें कि कार सवार लोग रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर देसूरी की नाल की ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया. जहां सामने से आ रहा बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया लेकिन बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं आई. दुर्घटना की सूचना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह चारभुजा थाना प्रभारी भगत सिंह केलवा और थाना प्रभारी भगवानलाल पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे.

पढ़ें- बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

जिसके बाद क्रेन को मौके पर बुलाकर टैंकर को उठाया गया. लेकिन तब तक नीचे दबे कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद चारभुजा थाना पुलिस ने सभी शवों को चारभुजा सीएससी की मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

वहीं कार सवार मृत व्यक्तियों की पहचान भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र राजगोपाल, 38 वर्षीया ममता पत्नी मुकेश,10 वर्षीय यश पुत्र मुकेश, 5 वर्षीय दक्षित पुत्र मुकेश, 40 वर्षीय पंकज पुत्र निर्मल, 38 वर्षीया संगीता पत्नी पंकज,15 वर्षीया अनन्या पुत्री पंकज, अंजना पुत्री पंकज,18 वर्षीय नीमच निवासी जयन्त पुत्र महावीर अग्रवाल हैं. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए है.

हादसे के बाद से मेगा हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जहां पैदल यात्रियों के लिए पलटे टैंकर के पास चट्टान तोड़कर जगह बनाई गई है. बता दें कि देसूरी नाल के पास पंजाब मोड़ के ऊपर और नीचे एक-एक ट्रक पलटे हुए है. महीने में कई दफा यहां हादसे होते रहते है. साल 2007 में देसूरी नाल में टर्बो ट्रक पलटने से 85 जातरुओं की मौत हो चुकी हैं.

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां देसूरी की तरफ से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया. जिसके नीचे सामने से आ रही कार के दबने से कार सवार तीन बच्चों, दो महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई.

राजसमंद में टैंकर के पलटने से 9 लोगों की मौत

बता दें कि कार सवार लोग रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर देसूरी की नाल की ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया. जहां सामने से आ रहा बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया लेकिन बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं आई. दुर्घटना की सूचना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह चारभुजा थाना प्रभारी भगत सिंह केलवा और थाना प्रभारी भगवानलाल पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे.

पढ़ें- बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

जिसके बाद क्रेन को मौके पर बुलाकर टैंकर को उठाया गया. लेकिन तब तक नीचे दबे कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद चारभुजा थाना पुलिस ने सभी शवों को चारभुजा सीएससी की मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

वहीं कार सवार मृत व्यक्तियों की पहचान भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र राजगोपाल, 38 वर्षीया ममता पत्नी मुकेश,10 वर्षीय यश पुत्र मुकेश, 5 वर्षीय दक्षित पुत्र मुकेश, 40 वर्षीय पंकज पुत्र निर्मल, 38 वर्षीया संगीता पत्नी पंकज,15 वर्षीया अनन्या पुत्री पंकज, अंजना पुत्री पंकज,18 वर्षीय नीमच निवासी जयन्त पुत्र महावीर अग्रवाल हैं. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए है.

हादसे के बाद से मेगा हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जहां पैदल यात्रियों के लिए पलटे टैंकर के पास चट्टान तोड़कर जगह बनाई गई है. बता दें कि देसूरी नाल के पास पंजाब मोड़ के ऊपर और नीचे एक-एक ट्रक पलटे हुए है. महीने में कई दफा यहां हादसे होते रहते है. साल 2007 में देसूरी नाल में टर्बो ट्रक पलटने से 85 जातरुओं की मौत हो चुकी हैं.

Intro:राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर देसूरी की नाल मैं पंजाब मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. देसूरी की तरफ से आ रहा. केमिकल से भरा ट्रेलर पलट गया. और उसके नीचे दबी कार में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शुरुआती दौर में 4 लोगों की मौत की सूचना मिल रही थी. लेकिन टैंकर के नीचे दबे वैन को जब ट्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. तब जाकर लोगों की मौत की पुष्टि हो सका यह सभी भीलवाड़ा शाहपुरा के रहने वाले थे.


Body:और रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा. टैंकर देसूरी की नाल का ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही. कार के ऊपर गिर गया. हादसे के बाद टैंकर से बड़ा केमिकल सड़क पर पसर गया. तभी सामने से एक बाइक सवार भी ट्रेलर की चपेट में आ गया. मगर वह बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह चारभुजा थाना प्रभारी भगत सिंह केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे.


Conclusion:फिर क्रेन को मौके पर लाया गया. और उसकी मदद से टैंकर को उठाया गया. लेकिन नीचे दबे कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी शवों को बाहर निकाला चारभुजा थाना पुलिस ने सभी शवों को चारभुजा सीएससी की मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
Last Updated : Aug 23, 2019, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.