नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा शहर के प्रमुख बाजार चोपाटी और मन्दिर मार्ग क्षेत्र में वर्षों पुरानी पेयजल की पाइपलाइन अब बदल दी जा रही है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता और पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि नगर पालिका नाथद्वारा के द्वारा चोपाटी से लेकर लाल दरवाजे तक, बड़ा बाजार से सिपाही गली, कठेड़ा वाली चौकी, लम्बी गली, जोशी पाड़ा और शेष बची पाइपलाइन को खेड़ा देवी मन्दिर से इमली चौक तक का कार्य किया जाएगा. लगभग 700 मीटर कार्य किया जायेगा, जिसके लिए 9 लाख रुपए की राशि नगर पालिका व्यय करेगा.
शहर की कई गलियों को होगा फायदा
चोपाटी, सेठो का पायसा, नया बाजार, बड़ा बाजार, सिपाही गली, लम्बी गली, जोशी पाड़ा, विठ्ठल नाथ जी की गली, इमली चऔक, छोटा तेलीपुरा और बोहरा गली में पानी के कम दबाव की समस्या खत्म होगी, गन्दा और मटमेला पानी नहीं आएग. साथ ही भविष्य में सडकों को तोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- Special: साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कैसे है फायदेमंद?
बता दें कि भूमिगत केबल का कार्य करने के दौरान पानी की पुरानी पाइपलाइन टूटी और सड़ी हुई निकली, जिस पर विधायक डा सी पी जोशी के निर्देशानुसार जिलाधिश ने नाथद्वारा दौरा कर नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, पालिका आयुक्त कोशल कुमार खटुमरा और जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए. इस पर पालिका ने मन्दिर मार्ग की टुटी लाइनों का सर्वे करवाकर नई पाइपलाइन के आदेश दिए हैं.