देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना इलाके में नेशनल हाईवे-8 पर बालोता की गुवार के पास एक तेज रफ्तार कार ने मैक्स गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर 100 फीट आगे जाकर बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं.
पढ़ें: कोटा: निजी बीएड टीटी कॉलेज की फेल 43 छात्राओं की दोबारा होगी परीक्षा, REET Exam से पहले आएगा परिणाम
भीम थाने के एएसआई बालूराम ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 पर बालोता की गुवार गांव के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे मैक्स गाड़ी बेकाबू होकर आगे जाकर बीच सड़क पर पलट गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से अंदर फसी सभी सवारियों को बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया.
पढ़ें: स्कूल में पढ़ने वाला रोहित बना कलेक्टर, IAS के साथ रहकर अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि हादसे में जालपा निवासी रेखा पत्नी लुम्ब सिंह, सुमित्रा पत्नी भगवान सिंह, वनिता पुत्री मनोज, गुरप्रीत पुत्र मनोज निवासी भगवान पूरा दिवेर, मैक्स गाड़ी चालक प्रवीण सिंह निवासी बरतु सहित 7 घायल हुए है. मैक्स चालक प्रवीण सिंह की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया गया है.