देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में पिछले लम्बे समय से स्त्री रोग, दंत सर्जन, हड्डी रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ और सर्जन के पद खाली पड़े हुए थे. ऐसे में राज्य सरकार ने 7 नवीन चिकित्सकों को नियुक्ति दी है.
बता दें कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी की जंग में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं को सुलभ और गति प्रदान करने के लिए प्रदेश में 614 नवीन चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है, जो कि इस कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
भीम-देवगढ़ अस्पताल में डॉक्टर के पद रिक्त पड़े होने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा और ब्यावर स्थानों पर जाना पड़ता था.
क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत के अथक प्रयासों से भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने की मांग की जा रही थी. इसका परिणाम है कि राज्य सरकार ने 7 नवीन चिकित्सकों को नियुक्ति दी है. जिसका विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने समस्त विधानसभा क्षेत्र की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.
पढ़ेंः LIVE : हाईकोर्ट का निर्णय सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगी स्पीकर जोशी की SLP पर सुनवाई
मीडिया संयोजक योगेश गुरू ने बताया कि उक्त नियुक्ति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवगढ़ में डॉ. अशोक कुमार कुमावत (स्त्री रोग विशेषज्ञ), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भीम में डॉ. कमल नयन (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. गजेन्द्र कुमार मीणा (दन्त सर्जन), डॉ. संजीव कालेर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), (ट्रोमा सेन्टर भीम), डॉ. सुभाष चन्द्र मीणा (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. संघर्ष जैन, (सर्जरी) और डॉ.पुष्पेंद्र चौधरी (सर्जरी) के पदों पर नियुक्ति दी गई है. अब भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को चिकित्सा संबंधित सेवाओं का सुलभ और सुचारू रूप से लाभ प्राप्त होगा.