राजसमंद. देश में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राजसमंद भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन जिले में 16 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. साथ ही उन्हें चिकित्सा संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं रविवार को आई रिपोर्ट में जिले में 6 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 हो गई है.
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया की आर.के जिला चिकित्सालय में 12 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रविवार को रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिले में रविवार को 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना से वंचितों का नहीं हो पा रहा पंजीयन, सरकार ध्यान दें: किरण माहेश्वरी
बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी 6 मरीज संस्थागत आइसोलेशन में हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी निकाली गई है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर चिकित्सा विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन से बुझेगी आमजन की प्यास: सांसद दीया कुमारी
वहीं जिले में अब तक 3,382 सैम्पल लिये गये है. जिसमें से 141 पॉजिटिव, 2,922 नेगेटिव और 319 सैम्पल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. वहीं रविवार को आरके जिला चिकित्सालय से 21, राजसमंद ब्लॉक से 20, भीम ब्लॉक से 11, देवगढ़ ब्लॉक से 17, रेलमगरा ब्लॉक से 18 और खमनोर ब्लॉक से 10 लोगों के सैम्पल लेकर आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाये गये हैं.