ETV Bharat / state

राजसमंद : पीडीकेएफ केंद्र में बने 500 मास्क...जिला औषधि वितरण केंद्र को समर्पित - सांसद दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी द्वारा संचालित प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन केंद्र में इन दिनों मास्क तैयार किए जा रहे हैं. बता दें कि रविवार को केंद्र में तैयार किए गए 500 मास्क को जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद को भेंट किया गया.

rajsamand news, rajasthan news, hindi news
प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन केंद्र में बने मास्क वितरित
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:27 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आ गया है. जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बीच सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र की मुझे विशेष चिंता है, मुझसे जैसी भी सेवा बन पड़ेगी, इस क्षेत्र और जनता के लिए करूंगी.

सांसद कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यह चिंता का विषय है. ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. बाहर से आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके.

सांसद ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को घर में छुपाने का सबसे बड़ा नुकसान उसी के परिवार को होगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. सांसद दीया कुमारी द्वारा संचालित प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) केंद्र में तैयार किए गए मास्क रविवार को जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद को भेंट किए गए.

पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद अधिकारी डॉ. अनिल जैन के अनुरोध पर पीडीकेएफ देवगढ़ और आईडाना केंद्र द्वारा तैयार 500 मास्क को सांसद के निजी सहायक विकास चौधरी ने जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद को समर्पित किए. बता दें कि देवगढ़ आईडाना में संचालित पीडीकेएफ केंद्र में महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाता है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए फिलहाल इन केंद्रों पर अभी मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

राजसमंद. जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आ गया है. जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बीच सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र की मुझे विशेष चिंता है, मुझसे जैसी भी सेवा बन पड़ेगी, इस क्षेत्र और जनता के लिए करूंगी.

सांसद कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यह चिंता का विषय है. ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. बाहर से आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके.

सांसद ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को घर में छुपाने का सबसे बड़ा नुकसान उसी के परिवार को होगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. सांसद दीया कुमारी द्वारा संचालित प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) केंद्र में तैयार किए गए मास्क रविवार को जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद को भेंट किए गए.

पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद अधिकारी डॉ. अनिल जैन के अनुरोध पर पीडीकेएफ देवगढ़ और आईडाना केंद्र द्वारा तैयार 500 मास्क को सांसद के निजी सहायक विकास चौधरी ने जिला औषधि वितरण केंद्र राजसमंद को समर्पित किए. बता दें कि देवगढ़ आईडाना में संचालित पीडीकेएफ केंद्र में महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाता है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए फिलहाल इन केंद्रों पर अभी मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.