राजसमंद. जिले के रेलमगरा कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत अध्ययनरत छात्राओं, शिक्षिकाओं सहित 41 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रेलमगरा कस्बे के बालिका विद्यालय में अध्ययनरत एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में रही चावंडिया निवासी 14 वर्षीय छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद रेलमगरा सीएससी पर लेकर आए. जहां पर बालिका के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद में चिकित्सकों द्वारा सैंपल देने की बात कही. जिस पर 14 वर्षीय छात्रा का सैंपल लेकर भेजा, जिसकी 28 मार्च को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया.
जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा के 159 अध्यापकों सहित बालिकाओं के सैंपल लेकर भेजें. जिसकी बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में 3 अध्यापिकाएं, एक वार्डन, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 36 बालिकाओं के कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया. जबकि दरीबा में दो कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया. इस पर उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें- राजसमंद में कोरोना पर चुनाव भारी, रैलियों में उड़ रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर, तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक, विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, थाना प्रभारी भरत योगी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण कर बालिकाओं को होम आइसोलेट में रहने के निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा से लेकर रजा एंपोरियम तक तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया. साथ ही अधिकारियों के द्वारा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र में कोरोना काल में अब तक पॉजिटिव का इतना बड़ा आंकड़ा पहली बार आया है. उन्होंने आमजन से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस रखने के नियमों की पालना करने की अपील की.