राजसमंद. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. राजसमंद में भी मंगलवार को प्राप्त कोरोना सैंपल रिपोर्ट में चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से दो नाथद्वारा के एक रेलमगरा एक राजसमंद का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिले में अब तक 20 हजार 960 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 570 पॉजिटिव जबकि 18 हजार 965 नेगेटिव तथा 1425 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं 23 व्यक्तियों ने मंगलवार को कोरोना को परास्त किया है.
पढ़ें: 15 साल के अंदर गोविंद सिंह डोटासरा बने 29वें पीसीसी चीफ, बुधवार को ग्रहण करेंगे पदभार
जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. भीड़भाड़ के इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील के साथ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्तों को सुनाई सजा
राजस्थान में कोरोना अपडेट..
राजस्थान में मंगलवार को 406 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 37,970 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में कुल 640 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.