ETV Bharat / state

राजसमंद: 4 नकाबपोश युवकों ने कार सवार से लूट लिए 2 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस - loot case in rajsamand

राजसमंद के दिवेर थाना इलाके में चार नकाबपोश युवकों ने एक कार सवार व्यक्ति से 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 lakh rupees loot case in Rajsamand,  loot case in rajsamand
4 नकाबपोश युवकों ने कार सवार से लूट लिए 2 लाख रुपए
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:22 PM IST

राजसमंद. जिले के दिवेर थाना इलाके में गुरुवार को नकाबपोश युवकों ने एक कार सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 नकाबपोश युवकों ने कार सवार से 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. दिवेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 से ज्यादा चोरी की बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

थानाधिकारी पारसमल ने बताया कि देवगढ़ में चाय नाश्ते की होटल चलाने वाला सवाई सिंह पुत्र नाहर सिंह सोलंकी अपने जीजाजी से मिलने नाथद्वारा गया था. जहां उसके जीजाजी गजेंद्र सिंह ने उसे मुंबई के किसी परिचित की ओर से भेजे गए ₹2 लाख रुपए देवगढ़ क्षेत्र के दौलपुरा गांव निवासी परिचित महिला को देने के लिए सौंपा. गजेंद्र सिंह से पैसे लेकर सवाई सिंह देवगढ़ जाने के लिए कार से रवाना हुआ.

इस दौरान जब वह आमेट से देवगढ़ जा रहा था, तभी कमेरी गांव के समीप पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश युवकों ने उसे रुकवाया और उसकी कार के आगे अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने कार सवार को पत्थर और चाकू से धमकाया और उसकी जेब में रखे 2 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद चारों युवक बाइक पर कमेरी की तरफ फरार हो गए. चारों युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: शराब सेल्समैन से मारपीट और 4 लाख रुपए लूट का आरोपी गिरफ्तार, 24 मुकदमें लंबित

पीड़ित सवाई सिंह की रिपोर्ट पर दिवेर थाना पुलिस ने 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की, लेकिन संदिग्ध लुटेरों का कहीं पता नहीं चल पाया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

राजसमंद. जिले के दिवेर थाना इलाके में गुरुवार को नकाबपोश युवकों ने एक कार सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 नकाबपोश युवकों ने कार सवार से 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. दिवेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 से ज्यादा चोरी की बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

थानाधिकारी पारसमल ने बताया कि देवगढ़ में चाय नाश्ते की होटल चलाने वाला सवाई सिंह पुत्र नाहर सिंह सोलंकी अपने जीजाजी से मिलने नाथद्वारा गया था. जहां उसके जीजाजी गजेंद्र सिंह ने उसे मुंबई के किसी परिचित की ओर से भेजे गए ₹2 लाख रुपए देवगढ़ क्षेत्र के दौलपुरा गांव निवासी परिचित महिला को देने के लिए सौंपा. गजेंद्र सिंह से पैसे लेकर सवाई सिंह देवगढ़ जाने के लिए कार से रवाना हुआ.

इस दौरान जब वह आमेट से देवगढ़ जा रहा था, तभी कमेरी गांव के समीप पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश युवकों ने उसे रुकवाया और उसकी कार के आगे अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने कार सवार को पत्थर और चाकू से धमकाया और उसकी जेब में रखे 2 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद चारों युवक बाइक पर कमेरी की तरफ फरार हो गए. चारों युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: शराब सेल्समैन से मारपीट और 4 लाख रुपए लूट का आरोपी गिरफ्तार, 24 मुकदमें लंबित

पीड़ित सवाई सिंह की रिपोर्ट पर दिवेर थाना पुलिस ने 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की, लेकिन संदिग्ध लुटेरों का कहीं पता नहीं चल पाया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.