राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजसमंद में बुधवार को आई अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 34 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें कुंभलगढ़ ब्लॉक से सर्वाधिक 17, आमेट से 7, राजसमंद शहर से 4, कुंवारिया से 1, रेलमगरा से 4 और देवगढ़ से 1 कोरोना व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पढ़ें: भरतपुर में मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 3,754
अब तक राजसमंद में 37,42 सैंपल लिए गए हैं. इनमें 1140 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 33888 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और 2014 रिपोर्ट आना अभी बाकी है. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद अब तक 944 व्यक्तियों को कोविड-19 सेंटर से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 177 एक्टिव केस है.
पढ़ें: कोटा में बुधवार को सामने आए 280 पॉजिटिव मरीज, 2 दिन में 20 लोगों की मौत
राजसमंद में लगातार बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए चिकित्सा विभाग लगातार सैंपल लेने का कार्य कर रहा है. लेकिन, सैंपल की रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का वक्त लग रहा है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लेकिन, कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क पहने हुए घूमते दिखाई देते हैं.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 1345 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 1345 नए कोरोना मरीज सामने आए और पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74,670 हो गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 992 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 21,96,353 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 14,099 एक्टिव केस हैं.