राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं.
बुधवार को पॉजिटिव मिले इन 32 लोगों में राजसमंद ब्लॉक के 11, आमेट के 6, रेलमगरा के 6, देवगढ़ के 5, नाथद्वारा शहर के दो और कुंभलगढ़ भीम के एक-एक व्यक्ति शामिल है. फिलहाल, सभी संक्रमितों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE : राजस्थान में बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश शर्मसार है : दीया कुमारी
बता दें कि, जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर बाहर निकलने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. लेकिन इसके बाद बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग बिना मास्क लगाए ही बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, जिले की ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसे लोगों का चालान काट रही है, लेकिन लोग भी मास्क लगाने के लिए तैयार नहीं है.