राजसमंद. जिले में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. रविवार को एक साथ 30 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसके बाद चिकित्सा विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, प्रसाशन लगातार लोगों से एहतियात बरतने की एपील भी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार जिले में रविवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें आमेट ब्लॉक से 10, देवगढ़ ब्लॉक से 4, रेलमगरा ब्लॉक से 5 और राजसमंद ब्लॉक से 11 केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 312 पर पहुंच गया है.
वहीं, मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जहां-जहां रविवार को नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहां आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि विगत दिनों से हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि बहुत आवश्यक काम हो तभी घरों से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, क्योंकि सावधानी ही इस महामारी की उपाय है.