राजसमंद. जिले में शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. जिसके तहत सुभाष पब्लिक स्कूल धोइंदा, सोफिया पब्लिक स्कूल भावा, श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट नाथद्वारा और सेंट मीरा कॉलेज गुंजोल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पारी में परीक्षा हुई. जिसमें 4512 में से 2941अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी. इसके अलावा 1571 छात्र परीक्षा से वंचित रहे. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. चारों परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी गोपाल सिंह भाटी, जितेंद्र, रोशन पटेल, महेंद्र मेघवंशी के नेतृत्व में पुलिस दल तैनात रहे.
ये पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा
जहां प्रत्येक अभ्यर्थी पूरी जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. खास करके कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर विशेष तैयारियां की गई. खास तौर पर अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से प्रवेश दिया गया. वहीं पुलिस के जवानों ने अभ्यर्थियों से चेकिंग के बाद सेंटर में प्रवेश दिया. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.
ये पढ़ें: सीकर : पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल प्रकिया शुरू...4 नवंबर को 15 नामांकन दाखिल
चित्तौड़गढ़ में भारी सुरक्षा के बीच परीक्षा...
चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गया है. पहले दिन जिले के 4 परीक्षा केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें जिला मुख्यालय पर शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसरिया जैन गुरुकुल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ ही गंगरार के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल इंटरनेट रोकने के लिए जैमर लगाए गए. इसमें पहले दिन अभ्यार्थियों की उपस्थिति 30 प्रतिशत कम रही. परीक्षा के बाद शहर में चौराहे और बस स्टैंड ओर अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई.