ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में 23 जमींदोज ऑक्सीजन सिलेंडर को किया गया अधिग्रहित - Oxygen black marketing

राजसमंद के देवगढ़ में प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रसाशन ने आंजना में कार्रवाई करते हुए 23 जमींदोज ऑक्सीजन सिलेंडर को अधिग्रहित किया है.

deogarh news  देवगढ़ न्यूज  राजसमंद न्यूज  ऑक्सीजन की कालाबाजारी  आंजना ग्राम पंचायत  Anjana Gram Panchayat  Oxygen black marketing  Rajsamand News
ऑक्सीजन सिलेंडर को किया गया अधिग्रहित
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:20 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के आंजना ग्राम पंचायत एरिया में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज किए हुए 23 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर अधिग्रहित किया गया है.

देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित ने बताया, देवगढ़ क्षेत्र में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अपने पांव फैला रहा है. वहीं संक्रमित व्यक्ति को सबसे ज्यादा आवश्यकता ऑक्सीजन की पड़ रही है. प्रशासन लगातार अपील कर, जिसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. वह सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध करवाए. ताकि इस मुश्किल समय में मरीजों को थोड़ी राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें: अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 3 जगह दबिश देकर 5 हजार लीटर वाश नष्ट

बुधवार को राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में एक बड़ी कारवाई करते हुए देवगढ़ के आंजणा गांव के शिवम इंजीनियरिंग पर छापा मारकर परिसर में जमींदोज कर रखे हुए 23 सिलेंडर को जब्त कर अधिग्रहित किए हैं. प्रशासन ने पूरे पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. देवगढ़ थाने से एएसआई कालूराम, मुकेश मीणा और आर ई कैलाश बुनकर मौजूद रहे. वहीं पिछले दिनों भी काकरोद मालकोट आदि गावों में स्थित ग्रेनाइट माइंस से ऑक्सीजन सिलेंडर को अधिग्रहित किया गया था.

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के आंजना ग्राम पंचायत एरिया में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज किए हुए 23 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर अधिग्रहित किया गया है.

देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित ने बताया, देवगढ़ क्षेत्र में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अपने पांव फैला रहा है. वहीं संक्रमित व्यक्ति को सबसे ज्यादा आवश्यकता ऑक्सीजन की पड़ रही है. प्रशासन लगातार अपील कर, जिसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. वह सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध करवाए. ताकि इस मुश्किल समय में मरीजों को थोड़ी राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें: अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 3 जगह दबिश देकर 5 हजार लीटर वाश नष्ट

बुधवार को राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में एक बड़ी कारवाई करते हुए देवगढ़ के आंजणा गांव के शिवम इंजीनियरिंग पर छापा मारकर परिसर में जमींदोज कर रखे हुए 23 सिलेंडर को जब्त कर अधिग्रहित किए हैं. प्रशासन ने पूरे पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. देवगढ़ थाने से एएसआई कालूराम, मुकेश मीणा और आर ई कैलाश बुनकर मौजूद रहे. वहीं पिछले दिनों भी काकरोद मालकोट आदि गावों में स्थित ग्रेनाइट माइंस से ऑक्सीजन सिलेंडर को अधिग्रहित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.