राजसमंद. जिले में शुक्रवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसमें कुम्भलगढ़ ब्लॉक के गिटोरिया गांव में एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 160 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 3 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी बुनकर ने बताया कि, कुम्भलगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत लाम्बोड़ी क्षेत्र के गिटोरिया गांव में एक परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2 बच्चियां भी शामिल है. ये सभी लोग गुजरात के अहमदाबाद से जिले में आए हैं. वहीं आमेट में 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है. सरदारगढ़ से 8 साल का एक बच्चा, भीम ब्लॉक के दिवेर से 1 व्यक्ति और राजसंमद से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जिसमें 1 व्यक्ति को रेलमगरा और 2 को आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से छुट्टी दी गई है.
ये पढ़ें: टोंक: हर घर के बाहर कतारबद्ध लगे हुए नीम के पेड़, पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा
बता दें कि, जिले में कोरोना से सम्बन्धित विभागीय कार्रवाई और क्रियाकलापों की जानकारी लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डॉ. स्वाति मित्तल आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार पलासिया ने उन्हें सैम्पल कलेक्शन, आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन करवाया. साथ ही जिले में कोरोना से निपटने के लिए अपनाए गए गततिविधियोें से अवगत करवाया.
ये पढ़ें: जैसलमेर में सुपर स्प्रेडर श्रेणी के लोगों की हो रही है रैंडम सैंपलिंग
बता दें कि, जिले में अब तक 4,049 सैम्पल लिए गए. जिसमें से 160 पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 3,225 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 364 सैम्पलों की अभी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इसके साथ ही शुक्रवार को आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से 12, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 31, राजसमंद ब्लॉक से 15, केलवाड़ा से 15, भीम से 19, देवगढ़ से 93, आमेट से 35, रेलमगरा से 24, खमनोर से 22 लोगो के सेम्पल लेकर आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर जांच हेतु भिजवाए गए है.