राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आई 2 अलग-अलग रिपोर्ट में 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 183 पर पहुंच गया हैं.
बताया जा रहा है कि भीम से 9 व्यक्ति, देवगढ़ के मदारीया से एक महिला और कुंभलगढ़ के दसाणा की भागल से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रख गया है. साथ ही कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.
राजसमंद में शनिवार को लिए गए 220 लोगों के सैंपल
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में अब तक 165 व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, जिले में अब तक 6470 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 183 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और 5924 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 363 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. राजसमंद में शनिवार को कुल 220 लोगों के सैंपल लेकर उदयपुर स्थित आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजवाए गए हैं. इनमें आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 5, नाथद्वारा के उप जिला चिकित्सालय से 3, राजसमंद ब्लॉक से 6, केलवाड़ा ब्लॉक से 33, भीम ब्लॉक से 35, देवगढ़ ब्लॉक से 45, आमेट ब्लॉक से 43, रेलमगरा ब्लॉक से 17 और खमनोर ब्लॉक से 33 सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में हुई 4 कोरोना मरीजों की मौत
राजस्थान में शनिवार शाम तक 381 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार 537 पर पहुंच गया है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इससे कोरोना से मौत का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया है.