राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. रविवार को भी यहां कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही आरके जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक 65 साल के कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध पूर्व में डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी ग्रस्त था.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने बताया कि, रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की पुष्टि हुई है. जिनमें राजसमंद शहर से 5, रेलमगरा ब्लॉक से 5 और आमेट से एक व्यक्ति शामिल है. इन 11 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1 हजार 660 पर पहुंच गई है. वहीं, अभी 582 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है.
ये भी पढ़ेंः Special: Tourism को बढ़ावा देने के लिए राजसमंद में खोले जाएंगे दो Wellness Center
बता दें कि, जिले में 1 हजार 328 कोरोना संक्रमितों ठीक भी हो चुके हैं. जबकि, वर्तमान में जिले में कोरोना के 309 एक्टिव केस हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रशासन भी सतर्क हो गया है. बिना मास्क बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके चालान काट रही है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क पहने हुए शहर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.