राजसमंद. जिले में विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए मंगलवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किए. रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को तनसुख बोहरा ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से चार नामांकन, दीप्ति माहेश्वरी ने भारतीय जनता पार्टी से चार नामांकन प्रस्तुत किए.
उन्होंने बताया कि इनके अलावा सुरेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दौलत सिंह शक्तावत ने भारतीय जनता पार्टी से एक, सोहनलाल ने निर्दलीय, हरीश कुमावत ने निर्दलीय, बंशीधर पहाड़िया ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, प्रहलाद ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, भरत कुमावत ने निर्दलीय और बाबूलाल सालवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
पढ़ें: तीनों विधासभाओं में कुल 53 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 68 नामांकन, 31 मार्च को होगी संवीक्षा
इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. वहीं 3 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.
उपचुनाव के लिए व्यय और सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त(संशोधित)
वहीं विधानसभा उप चुनाव 2021 के तहत निर्वाचन आयोग की ओर से राजसमन्द विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सामान्य और व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.