प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव के बाद अब सभापति के लिए रविवार को 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होना है. सभापति चुनाव को लेकर नगर परिषद परिसर में पुलिस और निर्वाचन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. नगर परिषद सभापति के चुनाव को लेकर बाड़ाबंदी में बंद पार्षद 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान के लिए नगर परिषद परिसर में पहुंचेंगे.
बता दें कि शनिवार की रात से ही सोशल मीडिया पर सभापति चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के लोगों की ओर से निष्पक्ष चुनाव को लेकर पोस्ट डाली जा रही है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के लोग सभापति चुनाव को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं. विधायक रामलाल मीणा की ओर से निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों को नगर परिषद से बाहर करवाया है और पोलिंग पार्टी में भी बाहरी लोगों को रहने के लिए निर्वाचन विभाग से मांग की है. इधर, भाजपा की ओर से निर्वाचन अधिकारी को निष्पक्ष चुनाव को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान निकाय चुनाव 2021: 46 निकायों में निर्दलीय के हाथ में कांग्रेस-भाजपा का भविष्य
प्रतापगढ़ नगर परिषद के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. परिषद चुनाव में जहां भाजपा को 21 सीटे मिली हैं तो वहीं कांग्रेस 19 पर ही सिमट गई है. इसके बाद से ही नगर परिषद सभापति को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए गए थे. जहां भाजपा बहुमत के साथ अपना सभापति बनाने की बात कर रही है तो कांग्रेस मतदान के बाद आने वाले निर्णय को मानने की बात कह रहे है लेकिन दोनों ही पार्टी के लोग सभापति बनाने के लिए अपने जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं.