प्रतापगढ़. जिले के पानमोड़ी ग्राम पंचायत के सेमलापुर खेड़ा गांव में एक युवक को पानी में रस्सी के सहारे स्टंट करना भारी पड़ गया. जब युवक रस्सी के सहारे नदी पार करते हुए स्टंट कर रहा था तभी नदी के तेज बहाव में युवक का संतुलन बिगड़ा और रस्सी उसके हाथ से छूट गई.
जिसके बाद युवक पानी के तेज बहाव में दूर तक बह गया. नदी किनारे कुछ लोग खड़े थे और इस घटना का वीडियो बना रहे थे. नदी के तेज बहाव में इस तरह का स्टंट करना किस तरह जान पर भारी पड़ सकता है, इसका अंदाजा इस युवक को बहता हुआ देख कर लगाया जा सकता है.
हालांकि, इस हादसे में गनीमत रही की युवक की जान बाल-बाल बच गई. सेमलपुरा खेड़ा गांव के रोड़ीलाल पुत्र बगदीराम मीणा नदी को पार करने के लिए रस्सी के सहारे जा रहा था. तेज बहाव में हाथ फिसलने से युवक बह गया. करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ को पकड़ कर युवक ने अपनी जान बचाई.