प्रतापगढ़. जिल में अपनी ही जमीन पर आने-जाने से रोकने और मारपीट करने के मामले में परेशान एक परिवार मिनी सचिवालय पहुंचा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई. प्रतापगढ़ के झांसड़ी गांव का निवासी मूलचंद रैदास अपने पूरे परिवार के साथ मिनी सचिवालय पहुंचा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई.
एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार को सौंपे गए ज्ञापन में मूलचंद ने बताया कि सिंगपुरिया में उसकी पुश्तैनी जमीन है. परिवार के लोग इस जमीन पर लगातार आते-जाते हैं. एक सप्ताह पहले 14 नवंबर को मूलचंद और उसका भाई जब अपनी जमीन पर जा रहे थे तो आरोपी दीपा मीणा, उसकी पत्नी पार्वती और बेटों ने उनके साथ मारपीट की और रास्ते से आने-जाने से रोका.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन
इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने उस समय समझाइश कर मामला शांत करवाया, लेकिन उसके बाद दीपा मीणा ने रास्ते में खाई खोद कर कांटे और पत्थर डालकर उसे बंद कर दिया. साथ ही, उस रास्ते से निकलने पर जान से मारने की धमकी दी. रास्ता बंद करने से खेत में आने-जाने में परेशानी हो रही है और फसल को भी नुकसान हो रहा है. परिवार ने मांग की है कि रास्ते को खुलवा कर आरोपियों को पाबंद किया जाए, ताकि वे शांति से जीवनयापन कर सकें.