प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ की जिला जेल में बदमाशों के अवांछनीय गतिविधियों की लगातार शिकायत मिलने पर (Search Operation in Pratapgarh Jail) कारागार विभाग एवं एसपी डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशन में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जेल में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु जिला जेल में नहीं मिली.
जेल अधीक्षक श्रवणलाल जाट ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में पुलिस के लगभग 100 जवानों और अधिकारियों ने जिला जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. पुलिस द्वारा की गई इस आकस्मिक छापेमारी के दौरान जेल की बैरक, चिकित्सालय, शौचालय, भोजनालय, स्नानघर आदि स्थानों की बारीकी से जांच की गई.
2 घंटे तक चले इस सर्च अभियान के दौरान हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु (Pratapgarh Jail Prisoners) जिला जेल से बरामद नहीं हुई, लेकिन जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जेल में किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियां नहीं हों, इसके लिए पूरी सख्ती बरती जाए. वर्तमान में इस जिला जेल में 424 कैदी बंद हैं, जिनमें से कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं.