प्रतापगढ़. वन नाका सदर पीपलखूंट के वन खंड पुना पठार में नाले के निकट जंगल में एक मृत पैंथर मिला. जिसका करामदिया नर्सरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पशु चिकित्सकों ने पैंथर की मौत सामान्य रूप से होना बताया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी दारा सिंह राणावत ने बताया की पैंथर का शव 13 घंटे से अधिक पुराना है. मृत पैंथर के हाथ और पैरों की हड्डियां सलामत हैं. मुंह के दांत भी पूरे सही पाए गए हैं. जिसके आधार पर यह माना जा सकता है की इस पर किसी दूसरे जानवर ने हमला नहीं किया और ना ही कहीं पर चोट के निशान है.
पढ़ें: अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा
प्रथम दृष्टिया भूख, बीमारी या संक्रमण के कारण पैंथर की मौत होना पाया जा रहा है. डीएफओ संग्राम सिंह ने बताया कि पैंथर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार महलोत्रा, डीएसपी बेनी प्रसाद, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, वन विभाग के भूपेंद्रसिंह सहित वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया.