प्रतापगढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में बीते 4 महीनों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 184 पेटी शराब जब्त की थी. मामले में जांच अधिकारी रतन लाल जटिया ने बताया कि बीती 24 अगस्त को कोतवाली थाना पुलिस के निरीक्षक बुद्धा राम विश्नोई ने सूरजपोल चौराहे पर एक ट्रक में स्कीम बनाकर ले जाई जा रही 184 पेटी अवैध शराब जब्त की थी.
उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए थे. तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक के निर्देशन में फरार चल रहे दोनों आरोपी तस्करों बापूलाल मीणा और पिंटूलाल भाट को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब तस्करी के इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.