उदयपुर/प्रतापगढ़. संत राम जीवनदास पर बीते 24 घंटों में दो बार जानलेवा हमला हुआ है. बुधवार को पहले दो युवकों ने संत पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने की कोशिश की और फिर गुरुवार को अल सुबह संत को आग के हवाले करने का प्रयास किया गया. आग से संत राम जीवनदास काफी झुलस गए है. उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में रेफर किया गया है.
बता दें कि मामला प्रतापगढ़ के धरियावद के महू महादेव मंदिर का है. यहां के संत रामजीवन दास जब अलसुबह अपने घर में थे, तभी दो बदमाश घर में घुसे और उन्हें पकड़कर केरोसिन डाला और फिर आग लगा दी. इस पर वो गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उदयपुर रेफर करना पड़ा.
इस वारदात के बाद धरियावद थानाधिकारी डूंगर सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया. बुधवार को विधायक गौतमलाल मीणा भी चाकूबाजी के बाद संत से मिले थे और पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे.
एक महंत पर दो बार इस तरह से बड़ा हमले होना चौंकाने वाली बात है. स्थानीय लोगों की भी पुरजोर मांग है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.