प्रतापगढ़. शुक्रवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से 14 तारीख को हुए देश को दहला देने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले की बरसी मनाई गई. इस दौरान हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जिले भर में अलग-अलग तरीके से पुलवामा में हुए शहीदों को सलामी दी जा रही है.
बता दें कि शहर के तिरंगे चौराहे पर बने शहीद स्मारक जो शहीद जवानों के सम्मान में बनाया गया है. वहां नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी की मौजूदगी में श्रद्धांजलि के साथ पुष्प अर्पित किए गए. कार्यक्रम में नगर परिषद परिवार के साथ शहर के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें- पुलवामा का एक सालः प्रतापगढ़ में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, किया 101 यूनिट रक्तदान
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद की उपसभापति विद्या राठौड़ के साथ नगर परिषद के पार्षद और परिषद मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभापति कमलेश डोसी ने बताया की पिछली बार 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के कारण नगर परिषद और शहर की जनता के सहयोग से शिवरात्रि मेले को निरस्त कर पुलवामा हमले में राजस्थान के शहीद हुए छह जवानों को नगर परिषद की और से ढाई-ढाई लाख रुपए की सहायता दी गई थी. इसके साथ ही परिवार और स्कूली बच्चों ने मिल कर शहीद के परिवारों के लिए सहायता राशि जुटाई थी. पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद स्मारक पर नगर परिषद की और से दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.