प्रतापगढ़. जिले के धरियावद तहसील क्षेत्र के जवाहरनगर में शुक्रवार से तीन दिवसीय आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आगाज (Tribal Cultural Unity Mahasammelan started in Pratapgarh) हुआ. जिसमें उदयपुर संभाग सहित राजस्थान के अलग.अलग जिलों एवं अन्य राज्यों से एकता परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आदिवासी समाज के लोग पहुंचे.
महासम्मेलन के प्रथम दिन कार्यक्रम स्थल पर एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष मोगजीभाई भगोरा के सान्निध्य में सुबह 10 बजे से आदिवासी प्रदर्शनी आयोजित हुई. इसका उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी महेश कोटेड की ओर से किया गया. पहले दिन सुबह के सत्र में आयोजित आदिवासी प्रदर्शनी में आदिवासी संस्कृति सभ्यता कला साहित्य आदि से जुड़ी चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण विविध संस्कृति एवं कला इतिहास को प्रदर्शनी के जरिए नजदीक से देखकर आदिवासी समाज के युवा खासे उत्साहित दिखाई दिए.
इसके अलावा दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर महिला विमर्श सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं से जुड़ी समस्या आदि पर चर्चा हुई. इसमें एकता परिषद के सदस्य एवं महिलाओं ने भाग लिया. सायंकालीन सत्र के दौरान युवा विमर्श सम्मेलन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेते हुए युवाओं से जुड़ी समस्याओं समाज में युवाओं की भागीदारी आदि पर खुलकर अपने विचार रखे. इसके अलावा रात्रि को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
शनिवार को यह होंगे आयोजनः आदिवासी एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित हो रहे आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विविध आयोजन होंगे. मीणा समाज सुधार संस्थान अध्यक्ष केशुलाल मीणा के मुताबिक दूसरे दिन आदिवासी सांस्कृतिक एकता महारैली आयोजित होगी. साथ ही विषय विमर्श अतिथि उद्बोधन के अलावा शाम को खुला सत्र आदि आयोजित होंगे.
राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा आज पहुंचेंगे धरियावदः धरियावद में आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर उदयपुर से वापस रवाना करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से ट्वीट किया गया. ट्वीट करते हुए किरोड़ी मीणा ने बताया कि शनिवार को वह धरियावद में आदिवासी सम्मेलन दोपहर 1 बजे में शामिल होने की बात कही है.